अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में एक रेस्टोरेंट को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। मामला राम जन्मभूमि से लगभग 2 किलोमीटर दूर, रामपथ पर स्थित उस रेस्टोरेंट का है जो साकेत डिग्री कॉलेज के ठीक सामने स्थित है। यहां छात्रों के साथ-साथ श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में आते हैं। विवाद तब शुरू हुआ जब स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया कि रेस्टोरेंट के नाम पर 1800 रुपये का कूपन बेचा जा रहा है। इस कूपन के जरिए ग्राहकों को 4 से 5 हजार रुपये तक का भोजन मुफ्त मिलने का दावा किया जा रहा था।

गुस्साए लोगों ने किया जमकर हंगामा

खास बात यह है कि यह कूपन अयोध्या जिले में सैकड़ों की संख्या में छापे और बांटे जा चुके हैं। लेकिन असली विवाद तब भड़का जब कूपन लेकर लोग रेस्टोरेंट पहुंचे। रेस्टोरेंट मैनेजर ने साफ इनकार करते हुए कहा कि उनका रेस्टोरेंट किसी भी तरह का ऐसा ऑफर नहीं चला रहा है। इसके बाद गुस्साए लोगों ने रेस्टोरेंट को घेर लिया और जमकर हंगामा किया।हालात बिगड़ते देख तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। रानोपाली चौकी इंचार्ज अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह माहौल को शांत कराया। अगले दिन इस पूरे मामले की लिखित शिकायत थाने में दर्ज करा दी गई।

READ MORE: बसपा में बड़ा फेरबदल: मायावती ने अशोक सिद्धार्थ पर जताया भरोसा, छत्तीसगढ़-गुजरात समेत 4 राज्यों की सौंपी कमान

यह कूपन पूरी तरह फर्जी

दूसरी ओर, रेस्टोरेंट प्रबंधन ने भी अपनी ओर से ऑनलाइन तहरीर दी है। उनका आरोप है कि यह कूपन पूरी तरह फर्जी है और उनके रेस्टोरेंट की साख को खराब करने की एक सुनियोजित साजिश है। मैनेजर ने कहा हमने न तो ऐसा कोई कूपन जारी किया है और न ही हमारी कोई ऐसी योजना है। यह हमारे नाम पर धोखाधड़ी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। सवाल उठ रहा है कि आखिरकार इस फर्जी कूपन घोटाले के पीछे कौन लोग हैं और किस तरह श्रद्धालुओं को गुमराह कर पैसे ऐंठे जा रहे थे।

READ MORE: बीहड़ जैसा बस्ती का हाल: अपराध पर अंकुश लगाने में पुलिस नाकाम, दहशत में जीने को मजबूर ग्रामीण

स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं का कहना है कि ऐसी घटनाएं न सिर्फ अयोध्या की छवि को धूमिल करती हैं बल्कि बाहर से आने वाले पर्यटकों के विश्वास को भी चोट पहुंचाती हैं। वहीं, पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि इस घोटाले के पीछे जो भी लोग होंगे, उन्हें किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।