बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, श्रद्धालुओं की जीप असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में जीप में सवार 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन फानन में अस्पताल में एडमिट किया गया है।

श्रद्धालुओं से भरी जीप पेड़ से टकराई

यह पूरा मामला जिले के कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र का है। जहां, श्रद्धालुओं से भरी जीप अचानक अनियंत्रित हो गई। ड्राइवर कुछ कर पाता कि उससे पहले पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।

READ MORE : ये हत्या है या आत्महत्या? चाय की दुकान पर अधेड़ की मिली लाश, इलाके में मची सनसनी, मौत की वजह खंगाल रही खाकी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि 10 में से दो लोगों की हालत गंभीर है। उनका अस्पताल में इलाज जारी है।