लखनऊ। डीजीपी राजीव कृष्ण ने नेपाल में हिंसा भड़कने के बाद यूपी के सभी सीमावर्ती जिलों में पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने सीमावर्ती जनपदों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात करने का फरमान दिया। साथ ही नेपाल में फंसे भारतीयों के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित करने को कहा।

तीन हेल्पलाइन नंबर किए जारी

डीजीपी राजीव कृष्ण ने तीन हेल्पलाइन नंबर 0522 2390257 0522-2724010 और एक व्हाट्सएप नंबर 9454401674 जारी किया है। जिसके माध्यम से लोग सीधे मदद प्राप्त कर सकेंगे। डीजीपी ने इसके अलावा नेपाल से संबंधित किसी भी संवेदनशील सूचना और पोस्ट पर लगातार निगरानी रखने के निर्देश सोशल मीडिया इकाई को दिए है।

READ MORE: दीवाली से पहले योगी सरकार का बड़ा तोहफा: यूपी के 70 इंस्पेक्टर बनाए गए डीएसपी, देखें लिस्ट

एडीजी अमिताभ ने कहा कि सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को पहले से और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। किसी भी आपात स्थिति से तुरंत निपटने के लिए पुलिस गश्त और निगरानी को सुदृढ़ किया गया है।