लखनऊ. उत्तर प्रदेश में एक डीआईजी (DIG) को महज इस बात के लिए सस्पेंड कर दिया गया, क्योंकि उन्होंने प्रदेश में आईपीएस (IPS) अधिकारियों के तबादलों को लेकर सवाल खड़े किया था. इनके सस्पेंसन का आदेश शनिवार देर रात जारी हुआ.
जानकारी के मुताबिक, यूपी होमगार्ड विभाग के ऑफिसर्स एसोसिएशन का सोशल मीडिया ऐप व्हाट्सएप पर एक ग्रुप बनाया गया है. इस ग्रुप पर कमांडेंट और सीनियर स्टाफ ऑफिसर (SSO) के तबादलों को लेकर सवाल उठाने पर डीआईजी (होमगार्ड) संजीव शुक्ला को सस्पेंड कर दिया गया. बीती देर रात इसका आदेश जारी हुआ. संजीव शुक्ला झांसी में तैनात थे. बता दें कि, जुलाई 11 को होमगार्ड डिपार्टमेंट के कई कमांडेंट का ट्रांसफर एक जिले से दूसरे जिले में हुआ था. जिसके बाद डीआईजी होमगार्ड संजीव शुक्ला ने ऑफिसर्स एसोसिएशन व्हाट्सएप ग्रुप पर इन ट्रांसफर को लेकर सवाल खड़े किए थे. इस ग्रुप में संजीव ने लिखा था, ‘ये ट्रांसफर नीति गलत है और गलत तरीके से अफसरों का ट्रांसफर हुआ है.
इसे भी पढ़ें – बाढ़ में डूबी पूरी फसल, सदमे में किसान ने खलिहान में लगे पेड़ से फांसी लगाकर दी जान
इस ग्रुप में 97 अफसर जुड़े हुए हैं और इनमें से 86 सीनियर अफसरों ने DIG का समर्थन किया था, जबकि 11 लोगों ने तबादलों को सही ठहराया था. इसी बात को लेकर ग्रुप में आपस में काफी बहस हो गई.’ वहीं इस मामले में, अपर मुख्य सचिव, होमगार्ड अनिल कुमार के मुताबिक, डीआईजी संजीव कुमार शुक्ला का सस्पेंशन आचरण नियमावली के तहत हुआ है. उन पर आरोप है कि, उन्होंने ट्रांसफर को लेकर अन्य अधिकारियों को भड़काने की कोशिश की.
Read more – Gold Gold Gold! Neeraj Chopra Bags Gold in Tokyo Olympics for India
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक