लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार लगातार जन कल्याण के लिए काम कर रही है। प्रदेश में ग्राम पंचायत स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जाएगी। पहले चरण में कुल 454 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। जिसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए है। प्रत्यके लाइब्रेरी की स्थापना पर चार-चार लाख रूपए खर्च किए जाएंगे। नेशनल बुक्स ट्रस्ट की मदद से पंचायती राज विभाग ई बुक्स खरीदेगा।

पंचायत भवन में डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना

बताया जा रहा है कि ऐसे पंचायत भवन जहां पर दो-दो कमरे और एक हॉल है। वहां पर डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना की जा रही है। जिससे ग्रामीण छात्रों को लाभ मिलेगी और वे आसानी से पढ़ाई कर सकेंगे। डिजिटल लाइब्रेरी से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को किताबों के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। साथ ही बाल साहित्य, साहित्यिकऔर प्रेरणादायक पुस्तक भी ग्रामीण छात्रों को पढ़ने को मिलेगा।

READ MORE : सीएम योगी का बड़ा ऐलान : शहीद शशांक तिवारी के परिजनों को मिलेगा 50 लाख की आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी

कंप्यूटर, प्रिंटर और इंटरनेट की मिलेगी सुविधा

बता दें कि योगी सरकार 4 लाख रुपये प्रति डिजिटल लाइब्रेरी पर खर्च करेगी। इसके तहत दो लाख रुपये डिजिटल उपकरणों (कंप्यूटर, प्रिंटर, इंटरनेट सुविधा आदि) की खरीद और 2 लाख रुपये डिजिटल तथा हार्डकॉपी किताबों की खरीद पर खर्च किये जा सकेंगे।लाइब्रेरी में बच्चों को पाठ्य पुस्तकों के साथ विविध विषयों पर ई-बुक्स और अन्य डिजिटल अध्ययन सामग्री उपलब्ध करायी जाएगी।बच्चों को व्यावहारिक ज्ञान के लिए अत्याधुनिक उपकरण ऑडियो-विजुअल टूल्स भी मुहैया कराए जाएंगे, उन्हे ऑनलाइन पढ़ाई और रिसर्च कार्यों के लिए इंटरनेट की सुविधा भी दी जाएगी।