लखनऊ । लखनऊ के इकाना स्टेडियम में DILJIT DOSANJH का लाइव कॉन्सर्ट रखा गया था। दिलजीत के लाइव कॉन्सर्ट में फैंस की भारी भीड़ उमड़ी। इकाना स्टेडियम दिलजीत के ताल से ताल मिलाकर झूम रहा था। इस दौरान पंजाबी सिंगर और एक्टर ने एक से बढ़कर एक पंजाबी गाने गाए, जिससे सुनने के बाद फैंस जमकर झूमने लगे। दिलजीत एक लाइन गाते और दूसरी लाइन कॉन्सर्ट में पहुंचे फैंस पूरी कर देते। दिलजीत के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जगह-जगह पुलिस और फोर्स तैनात किए गए थे।

यह भी पढ़े : एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते महिला दरोगा गिरफ्तार

कार्यक्रम खत्म होते ही लगा लंबा जाम

DILJIT DOSANJH का कार्यक्रम खत्म होते ही प्लासियो और उसके आसपास जाम की स्थिति बन गई। जिसके बाद मौके पर डीसीपी साउथ केशव कुमार और डीसीपी ट्रैफिक प्रबल प्रताप सिंह ने मोर्चा संभाला। एक छोर से दूसरे छोर तक गाड़ियां ही गाड़िया दिखाई दे रही थी। ऐसे में एक साथ हजारों लोगों को निकालने में पुलिस को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

यह भी पढ़े : UP Sarkari Bharti : उत्तरप्रदेश के हर जिले में खुलेगी यूनिवर्सिटी, सहायक प्रिसिंपल और क्लर्क की होंगी भर्तियां

लखनऊ की गलियों में घूमते हुए नजर आए दिलजीत

कार्यक्रम में शामिल होने से पहले पंजाबी सिंगर DILJIT DOSANJH लखनऊ की गलियों में घूमते हुए नजर आए। इस दौरान एक्टर-सिंगर ने नवाबों के शहर लखनऊ के लजीज व्यंजनों के साथ मक्खन मलाई का आनंद लिया। दिलजीत दोसांझ ने चौक में 100 ग्राम मक्खन मलाई का आनंद लिया। एक्टर ने लखनऊ पहुंचते ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट में एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा मुस्कुराइए आप लखनऊ में है।