उत्तर प्रदेश में होने वाले 09 सीटों पर उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार थम गया. इससे पहले सभी दलों के दिग्गजों ने अपने प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार किया. इसी बीच मैनपुरी सांसद एवं अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) कानपुर पहुंची. जहां डिंपल यादव ने सीसामऊ से सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में रोड शो किया.

रोड शो संगीत चौराहे से लेकर हलीम मुस्लिम चौराहा और रूपम चौराहे पर खत्म हुआ. इस दौरान सांसद डिंपल यादव ने कहा कि नसीम सोलंकी के परिवार के ऊपर अन्याय और अत्याचार हुआ है. जनता इनको विधायक के रूप में देखना चाहती है. कोर्ट में भी दोषी नहीं पाए गए हैं. जिसका जवाब जनता देगी. बीजेपी पार्टी षड्यंत्र करके हमेशा छल कपट में रही है. प्रशासन का दुरुपयोग करके अत्याचार कर रही है.

गौरतलब है कि कानपुर के सीसामऊ विधानसभा सीट समेत प्रदेश की 09 सीटों पर 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. सीसामऊ से बीजेपी ने सुरेश अवस्थी को मैदान में उतारा है. जबकि सपा ने इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी को टिकट दिया है. मतगणना 23 नंवबर को होगी और उसी दिन परिणाम भी घोषित होंगे.