Dimple Yadav on Rahul Gandhi: अमेरिका की यात्रा के दौरान राहुल गांधी के दिए गए बयान पर सियासत गरमा गई है. बीजेपी लगातार राहुल गांधी पर हमलावर है. इसी बीच कांग्रेस नेता के समर्थन में समाजवादी पार्टी की सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि “सच बोला जा रहा है. जब भी सच बोला जाता है तो भाजपा को इससे तकलीफ पहुंचती है.”

सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, “सच बोला जा रहा है. जब भी सच बोला जाता है तो भाजपा को इससे तकलीफ पहुंचती है. मैं उत्तर प्रदेश के युवाओं से पूछना चाहती हूं कि क्या उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी नहीं है? महिलाएं असुरक्षित नहीं हैं? अग्निवीरों के लिए क्या व्यवस्था है?… पूरी दुनिया जानती है कि आज उत्तर प्रदेश और देश में बेरोजगारी है. सच बोलने में कोई जगह नहीं देखी जाती है, सच सच होता है.”

एनकाउंटर पर दागे सवाल

डिंपल यादव ने योगी सरकार में हो रहे एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि बुलडोजर, एनकाउंटर जैसी नकारात्मक राजनीति हो रही. मंगेश यादव का एनकाउंटर मानवता की हत्या है, जो न्यायिक प्रक्रिया है, उसकी भी हत्या है. आज रोजगार नहीं है, ये पूरा देश जनता है महिलाओं की क्या स्थिति है, ये पूरा विश्व जानता है.

राहुल गांधी ने अलग-अलग मुद्दों पर अमेरिका में की बात

गौरतलब है कि राहुल गांधी दो दिवसीय अमेरिका के दौरे पर हैं. राहुल अलग-अलग कार्यक्रमों में इंटरव्यू देकर सरकार को निशाने पर ले रहे हैं. हाल ही में राहुल गांधी ने भाजपा, नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर निशाना साधा. साथ ही देश की न्याय व्यवस्था, मीडिया और चुनाव आयोग को भी कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें: CM योगी ने युवाओं को दिया रोजगार: बांटे 688 नियुक्ति पत्र, कहा- नौजवानों के भविष्य से नहीं होने देंगे खिलवाड़ 

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक