कृष्ण कुमार मिश्र, जौनपुर। जिले के बरसठी थाना क्षेत्र के गनेशपुर गांव में एक दिव्यांग का गमछे के सहारे फंदे से लटकता शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच कर घटना स्थल का परीक्षण किया। हालांकि मृतक के पिता ने बहू पर ही हत्या का आरोप लगाया है।
शव खिड़की पर लटका मिला
पुलिस ने बताया कि गांव निवासी 43 वर्षीय शिवकुमार एक हाथ से दिव्यांग था, सुबह करीब 11 बजे कही से मजदूरी करके घर आया। अपरान्ह तीन बजे पत्नी गीता घर में गई तो गमछे के सहारे पति का शव खिड़की पर लटका देख चिल्लाने लगी। शोर सुनकर गांव व आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। मृतक के पिता रामराज ने पुलिस को बहू पर हत्या करने का आरोप लगाकर सूचना दी।
READ MORE: खाद की कालाबाजारी पर योगी सरकार सख्त: यूपी में 5.95 लाख मी. टन यूरिया और 3.9 लाख मी. टन डीएपी उपलब्ध, सरकारी ने जारी किया आकंड़ा
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसआई जितेंद सिंह, अजय कुमार तिवारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के सम्बंध में मृतक के पिता रामराज ने बताया कि अक्सर किसी बात को लेकर बेटा व बहू में झगड़ा विवाद व मारपीट होती रहती थी। आरोप लगाया कि बहू ने ही बेटे की हत्या की है। मृतक को चार बेटे 10 वर्शीय आयुष उससे छोटा, अंश अंकित अंकुश व दो बेटी अंशू और परी हैं।
READ MORE: ई-बस खरीद में ‘मेड इन यूपी’ को प्राथमिकता: CM योगी ने अफसरों को दिए कड़े निर्देश, कहा- यात्री सुरक्षा और सुविधा पर विभाग करे हरसंभव प्रयास
एसआई जितेंद्र सिंह ने बताया कि पति पत्नी में अक्सर विवाद होता था। मृतक के पिता ने बहू पर हत्या की आशंका जाहिर की है।उन्होंने बताया कि जब पुलिस घटना स्थल पर पहुंची तो उसकी पत्नी स्वयं शव को फंदे से उतार कर घर के बाहर शव को रख रही थी। थानाध्यक्ष राजेश यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें