मोहनलालगंज. नगराम पुलिस के किसान बंशीलाल हत्याकांड के अधूरे खुलासे को मोहनलालगंज पुलिस ने पूरा कर दिया है. जमीन की लालच में सगे भांजे ने ही अपने साले से मामा की हत्या कराई है. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. किसान की मोहनलालगंज में हत्या कर नगराम में शव को फेंक दिया गया था.

बताया जा रहा है कि सगे भांजे के साले ने साथियो के साथ मिलकर गमछे से किसान का गला घोंटकर हत्या की थी. मामले में नगराम पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. किसान बंशीलाल की हत्या मोहनलालगंज में होने के चलते नगराम पुलिस ने मामले को ट्रांसफर ट्रांसफर कर दिया था.

इसे भी पढ़ें : ‘मौत का ही इंतजार था’… ओपन जिम में करंट की चपेट में आने से बच्चे की चली गई जान, शिकायत के बाद भी बेसुध जिम्मेदार, ‘अंधा सिस्टम’ बना काल ?

मोहनलालगंज पुलिस की जांच में इस हत्याकांड में सगे भांजे की संलिप्ता पाई गई. बताया जा रहा है कि किसान आरोपी के चाचा को जमीन बेच रहा था. जिससे आरोपी यानी किसान बंशीलाल का सगा भांजा से नाराज था. मामा की प्रापर्टी हाथ से जाती देख उसने हत्या की साजिश रच डाली. जिसके बाद भांजे ने अपने सगे साले और उसके दोस्तों से अपने मामा की हत्या करा दी.