जालौन. राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में कोविड के मरीज ऑक्सीजन के बिना हाफ रहे हैं. मरीज के परिजन मदद के लिए गुहार लगा रहे हैं. लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. मेडिकल कॉलेज में पूरी तरह से अव्यस्था है.

जिला प्रशासन राजकीय मेडिकल अस्पताल उरई में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन की बात कर रहा है, लेकिन वार्डो में भर्ती मरीज और उनके परिजन वीडियो के माध्यम से मेडिकल कॉलेज की अव्यस्थाओ को लेकर एक के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं. वायरल वीडियो में मेडिकल की अव्यस्थाओ के साथ ही जिला प्रशासन की लीपापोती की पोल खुलती नजर आ रही है. मरीज कहीं ऑक्सीजन के लिए गुहार लगा रहे हैं तो कहीं बेड ना मिलने की वजह से जमीन पर ही उनका इलाज हो रहा है.

इसे भी पढ़ें – बदहाल व्यवस्था : वाराणसी के अस्पतालों की स्थिति खराब, कोरोना मरीज बेहाल

आखिर ऐसे हालातों में जब देश ऑक्सीजन के विकराल संकट से गुजर रहा है तो वहीं जिला प्रशासन मेडिकल कॉलेज की बेहतर सुविधाओं का भरोसा दिलाते हुए कागजों में अपनी बाजीगरी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. करीब पिछले तीन हफ्तों से लोग कोरोना संक्रमण से तो जूझ ही रहे हैं इसके साथ ही लोग ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और दवाइयों के लिए भी दर-दर भटक रहे हैं.

Read more – Covid Protocol Defied While Devotees Gather in a Temple in Gujarat to Eradicate Corona