अंकित मिश्रा, बाराबंकी. दो सगे भाइयों में जमीन बंटवारे को लेकर एक माह पूर्व हुए विवाद की रंजिश में बड़े भाई ने छोटे भाई पर ताबड़तोड़ दो देशी बमों से हमला कर दिया. जब दोनों विस्फोट नहीं हुए तो चाकू से कई वार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल का इलाज देवा सीएचसी में चल रहा है.

थाना जहांगीराबाद के इनायतपुर निवासी राजेन्द्र प्रसाद वर्मा 55 और प्रवेश कुमार वर्मा पुत्र छेदा आपस मे सगे भाई है. दोनों के बीच जमीन के कुछ हिस्से को लेकर एक माह पूर्व विवाद हुआ था. घायल प्रवेश के बेटे करन ने बताया कि इसी घटना के बाद पापा के बड़े भाई ने निपटा देने की धमकी दी थी.

सुबह 6 बजे हुआ हमला

अपने छोटे भाई प्रवेश को जान से मारने के प्लान से राजेन्द्र गांव से करीब 8 सौ मीटर देवा थाना बॉर्डर पर स्थित एक तालाब किनारे जाकर छुप कर बैठ गया. रोज की तरह सुबह 6 बजे तालाब के पास जैसे ही प्रवेस पहुचा बड़े भाई ने ताबड़तोड़ दो देशी बमों से हमला कर दिया, लेकिन यहां जिन्दगी मौत पर भारी पड़ गयी और दोनों बम विस्फोट नहीं हुए. खून का प्यासा बड़ा भाई चाकू लेकर छोटे भाई को दौड़ा लिया और एक चाकू पेट मे भोंप दिया. घायल होकर भी प्रवेश ने हिम्मत नही हारी और अपने भाई से मुकाबला करके चाकू छीनने की पूरी कोशिश की इस जंग में दोनों हाथ भी चाकू की धार ने कट गए. इसी बीच खूनी खेल देख कर गांव का एक युवक मौके पर पहुच कर एक लाठी की ताकत से दोनों को अलग करके एक जिंदगी को बचा लिया. घायल को तत्काल देवा सीएचसी ले जाया गया यंहा उसका इलाज चल रहा है.

सीमा विवाद में उलझा रहा मामला

ग्रामीणों के मुताबिक सुबह 6 बजे घटना के बाद पीड़ितों ने जहांगीराबाद थाना को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना के बाद घटना स्थल को देवा थाना बता कर मौके से चले गए. देवा पुलिस ने इस घटना को जहांगीराबाद बता कर पलड़ा झाड़ लिया. इस तरह आखिरकार दोपहर बाद जहांगीराबाद पुलिस ने इस घटना को स्वीकार करके मामला दर्ज किया.