बाराबंकी. जिले में होने वाले जिला पंचायत अध्यक्ष पद की प्रत्याशी के रूप में सत्तारूढ़ बीजेपी ने काफी उठा-पठक के बाद पूर्व विधायक राजरानी रावत को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया. गुरुवार की शाम जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया को जारी पत्र में यह जानकारी दी.

अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व ने आधिकारिक तौर पर रावत को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया. राजरानी रावत का जिला पंचायत अध्यक्ष चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है. क्योंकि अभी तक सिर्फ एक ही नामांकन खरीदा गया, जिसे राजरानी रावत ने ही खरीदा है.

मुख्य विपक्षी दल सपा की बात करें तो सपा के पास पूर्व सांसद और कई बार विधायक वरिष्ठ नेता रामसागर रावत भी मैदान में आ सकते थे. वहीं पूर्व सांसद समेत एससी वर्ग के कई प्रत्याशी भी सपा के पास थे, लेकिन स्थानीय नेताओं की गुटबाजी के चलते सपा ने अभी तक अपने पत्ते नही खोले हैं और न ही सपा से किसी भी जिला पंचायत सदस्य ने नामांकन पत्र नही खरीदा है. इसलिए अभी तक कोई अन्य प्रत्याशी न सामने होने पर राजरानी रावत का निर्विरोध निर्वाचन भी हो सकता है.

इसे भी पढ़ें – भाजपा की ई-प्रशिक्षण कार्यशाला : मोदी सरकार की मौलिक व वैचारिक उपलब्धियों से रूबरू हुए कार्यकर्ता

जानकारों की माने तो लंबी खींच-तान के बाद बीजेपी ने अपने पत्ते राजरानी के लिए खोल दिए. जिससे स्थानीय बीजेपी के एक खेमे में खुशी है तो दूसरे खेमे में निराशा साफ दिखने लगी है.

Read more – India: 54,069 New Cases; 2,98,29,516 Infected Since the Outbreak