गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रंगों का पर्व होली पर प्रदेशवासियों को शुभकामना देते हुए कोरोना से सतर्क रहने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि हर्षोल्लास के पर्व को कोरोना संक्रमण का कारण न बनने दें. उत्साह व उमंग में कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई कमजोर पड़े. कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए जनहित में सीएम योगी होली के दिन घंटाघर से निकलने वाली भगवान नृसिंह शोभायात्रा में शामिल नहीं हुए.

गोरखनाथ मंदिर में होली पीठ की परंपरा के अनुरूप होलिकादहन की राख उड़ाकर और इससे तिलक लगाकर मनाई गई. गुरु गोरक्षनाथ को होलिकादहन की भस्म अर्पित करने के बाद मंदिर के प्रधान पुजारी कमलनाथ ने गोरक्षपीठाधीश्वर, सीएम योगी को इससे तिलक लगाया. इसके पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार सुबह शिवावतारी गुरु गोरक्षनाथ तथा अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की प्रतिमा समक्ष पूजन करने के उपरांत मंदिर परिसर का भ्रमण किया.

इसे भी पढ़ें – अब कोई मजदूर फुटपाथ पर सोने को नहीं होगा मजबूर : सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने अपील करते हुए कहा कि हाई रिक्स कटेगरी के लोग जैसे 10 साल तक के बच्चे, 60 वर्ष से अधिक के लोग, गर्भवती महिलाएं व गंभीर बीमारी से पीड़ित लोग सार्वजनिक या भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें. सभी लोग मास्क लगाने, सामाजिक दूरी के नियमों का पालन अवश्य करें. उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से ऊपर के अधिकतर लोगों को वैक्सीन उपलब्ध कराई जा चुकी है. 1 अप्रैल से 45 वर्ष के ऊपर के लोगों को भी वैक्सीन लगेगा. अपनी बारी का इंतजार करते हुए कोरोना के खिलाफ इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में सबको सहभागी बनना है.