लखनऊ. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा ‘दिवाली के शुभ अवसर पर स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला स्तरीय सीएमओ (मुख्य चिकित्सा अधिकारी) और सीएमएस (मुख्य चिकित्सा अधीक्षक) को सभी अस्पतालों में सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं. सभी की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और उनसे अस्पतालों में बर्न यूनिट सक्रिय करने का अनुरोध किया गया है. क्योंकि पटाखों के उपयोग के दौरान अक्सर जलने या आंखों को प्रभावित करने वाली चोटें आती है.’

डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की आम जनता, समाज के सभी वर्गों और वंचितों को साथ लेकप गरीबों के लिए पीएम मोदी की कल्याणकारी योजनाओं और योगी के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था और विकास पहलों को जनता के सामने पेश कर रही है. जनता का आशीर्वाद भाजपा प्रत्याशियों के साथ है.

भाजपा ही जीतेगी- डिप्टी सीएम

चुनावों को लेकर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह चाहे झारखंड हो, महाराष्ट्र हो या उत्तर प्रदेश की सभी 9 सीटें जहां उपचुनाव हो रहे हैं सभी जगह भाजपा ही जीतेगी.