हरदोई. धरती के ‘भगवान’ डॉक्टरों ने एक महिला को नया जीवन दिया है. महिला के पेट से डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके 7 किलो ट्यूमर निकाला है. ट्यूमर की वजह से महिला को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. अब ये मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

इसे भी पढ़ें- बस 19 दिन का ही साथ था…मां के बाजू में सो रही थी बच्ची, आधी रात उठा ले गया आदमखोर, नींद खुली तो नजारा देख उड़ गए होश

बता दें कि भरखनी ब्लॉक के निजामपुर गांव की रहने वाली एक महिला को सांस लेने और पेशाब करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. महिला लंबे समय से इलाज करवा रही थी, लेकिन उसकी तकलीफ कम नहीं हो रही थी. इतना ही नहीं महिला गर्भधारण भी नहीं कर पा रही थी.

इसे भी पढ़ें- लोकतंत्र की ‘हत्या’ कर रही UP पुलिसः वोटरों को वोट नहीं डालने दे रही खाकी, विरोध किया तो तानी बंदूक, दी गोली मारने की धमकी, ये सुशासन है या कुशासन?

जिसके बाद महिला को हरदोई मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां उसका सीटी स्कैन कराया गया. सीटी स्कीन जब डॉक्टरों ने देखा तो पाया कि महिला के पेट में लगभग 20 इंच का ट्यूमर था. जिसके बाद डॉक्टर ने महिला को सर्जरी करने की बात कही और परिवार की सहमति पर ऑपरेशन कर 7 किलो का ट्यूमर निकाला. महिला स्वस्थ्य बताई जा रही है. इतना ही नहीं डॉक्टर का कहना है कि महिला की मां बनने की संभावनाएं भी बढ़ गई है.