झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां, एक युवक ने घर में घुसकर पति और पत्नी पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी बुरी तरह से घायल हो गई। उसे आनन-फानन में सीएचसी लाया गया। अस्पताल पहुंचते ही महिला ने भी दम तोड़ दिया।

READ MORE : भाजपा संगठन चुनाव के लिए क्षेत्रवार बैठकें, मंडलों और जिलों की चुनाव प्रक्रिया पर होगा मंथन, बनाई जाएगी रणनीति

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। यह पूरा मामला जिले के टोड़ी फतेहपुर क्षेत्र के कुटोरा गांव का है। जहां, मंगलवार सुबह 8 बजे आरोपी युवक तलवार लेकर पुष्पेंद्र सिंह के घर पहुंचा। दरवाजा खोलते ही आरोपी ने पुष्पेंद्र और उसकी पत्नी संगीता पर तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।

READ MORE : मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर सपा में मचा घमासान, 500 समर्थकों ने छोड़ा पार्टी का साथ, बोले- 50 हजार से ज्यादा वोटों से हारेगी SP

थाना प्रभारी देवेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। फॉरेंसिक टीम सबूत एकत्रित कर रही है। हमने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ करने के बाद दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझेगी।