झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां, एक युवक ने घर में घुसकर पति और पत्नी पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में पति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पत्नी बुरी तरह से घायल हो गई। उसे आनन-फानन में सीएचसी लाया गया। अस्पताल पहुंचते ही महिला ने भी दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। यह पूरा मामला जिले के टोड़ी फतेहपुर क्षेत्र के कुटोरा गांव का है। जहां, मंगलवार सुबह 8 बजे आरोपी युवक तलवार लेकर पुष्पेंद्र सिंह के घर पहुंचा। दरवाजा खोलते ही आरोपी ने पुष्पेंद्र और उसकी पत्नी संगीता पर तलवार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
थाना प्रभारी देवेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। फॉरेंसिक टीम सबूत एकत्रित कर रही है। हमने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ करने के बाद दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझेगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें