प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बुजुर्ग दंपति की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। डबल मर्डर से इलाके में सनसनी फैल गई। बिजली के काम करने आए इलेक्ट्रीशियन पर शक की सुई अटकी हुई है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
दरवाजा खोलते ही ताबड़तोड़ हमला
यह पूरा मामला नैनी स्थित अवंतिका कॉलोनी का है। जहां, 65 वर्षीय अरुण कुमार श्रीवास्तव अपनी मीना श्रीवास्तव ( 60 ) के साथ रहते थे। उनका बड़ा बेटा एमपी के सीधी जिले में SBI बैंक में कार्यरत है। अरूण कुमार टीसीआई में प्रबंधक के पद से सेवानिवृत हुए थे। किसी अनजान शख्स ने उनका दरवाजा खटखटाटा और दरवाजा खुलते ही दोनों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया । जिससे अरूण श्रीवास्तव का सिर फट गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।
READ MORE : ‘आरोपी को छोड़ दीजिए’, CM योगी का व्यवस्था अधिकारी बनकर पुलिस को लगाता था चूना, फिर ऐसे पकड़ में आया ‘नटवरलाल’
जांच में जुटी पुलिस
पड़ोसियों ने पुलिसकर्मियों को सूचना दी और दोनों को आनन फानन में अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टों ने अरूण श्रीवास्तव को मृत घोषित कर दिया। वहीं इलाज के दौरान उनकी पत्नी की भी मौत हो गई। पुलिस ने फील्ड यूनिट, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को मौके पर भेजा है। आस-पास लगे सारे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए एक संदिग्ध की पहचान हुई है। जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें