लखनऊ. राजधानी लखनऊ में DRDO (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) के ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम इंजीनियर आकाशदीप गुप्ता की अचानक मौत से सनसनी फैल गई है. दिवाली के मौके पर छुट्टी लेकर घर आए आकाशदीप की तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया.
परिवार के मुताबिक, आकाशदीप दिवाली मनाने के लिए कुछ दिन पहले घर आए थे. वे पूरी तरह स्वस्थ थे और परिवार के साथ त्योहार की खुशियां मना रहे थे. रविवार की सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और बेहोश हो गए. परिजन तत्काल उन्हें पास के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने हार्ट अटैक की आशंका जताई.
हालांकि पुलिस ने कहा है कि मौत के असली कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच जारी है,.
आकाशदीप की शादी को अभी 6 महीने ही हुए थे. उनके अचानक निधन से परिवार में मातम पसर गया है. परिजन का कहना है कि वे बेहद होनहार और खुशमिजाज थे. DRDO से जुड़े उनके सहकर्मी भी इस खबर से स्तब्ध हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें