विक्रम मिश्र, लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिलों में सोमवार की रात से ही बादलों की आवाजाही देखने को मिली. मौसम विभाग ने अपनी चेतावनी में मंगलवार के साथ अगले 3 दिनों तक भारी बारिश की हिदायत दी है. लिहाजा प्रदेश की राजधानी से सटे रायबरेली जिले में शहर से लेकर गांव तक तेज बारिश के चलते कई इलाकों में जल भराव होने से आवाजाही में परेशानी हो रही है. कई स्कूलों में भी पानी भर गया है. बारिश के चलते जिलाधिकारी के आदेश पर सभी 1 से 12 तक स्कूल में अवकाश घोषित कर दिए हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘मजाक चल रहा है क्या…’ स्कूल में बनवा दी कब्र, 2 दिन बाद नाजरा देखकर छात्र और शिक्षक रह गए सन्न, जानिए पूरा मामला…
बता दें कि रायबरेली जिले में मंगलवार को दोपहर बाद आसमानी बिजली की तड़क के साथ झमाझम बारिश हुई. करीब एक घंटे झमाझम बरसात से ही सड़कें जलमग्न हो गईं. जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि अतिवृष्टि के चलते कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों में जिलाधिकारी के निर्देश पर 28 अगस्त 2024 को शिक्षण कार्य स्थगित रहने के निर्देश प्राप्त हुए हैं, जिसका अनुपालन कराने के लिए विभाग को भेज दिया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक