ग्रेटर नोएडा । उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से गूगल मैप के धोखा देने का मामला सामने आया है। जहां, गूगल मैप के चलते कार सवार कुछ लोग 30 फीट गहरे नाले में जा गिरे। किसी तरह लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। कार सवार युवकों का कहना है कि वह मैप का पालन करते हुए पाई-3 और पाई-2 की केंद्रीय विहार सोसायटी के सामने से कासना रोड चौक की ओर जा रहे थे। अचानक हवालिया नाले में कार गिर गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी में 3 लोग थे। तेज रफ्तार की वजह से उन्हें यह एहसास नहीं हुआ कि आगे सड़क खत्म हो रही है। कार सीधे गहरे नाले में जा गिरी।

READ MORE : उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत स्तर पर बनेंगी डिजिटल लाइब्रेरी, प्रधान और सचिव करेंगे मॉनिटरिंग, CM योगी ने बैठक में दिए निर्देश

डिलिवरी बॉय ने बचाई जान

बताया जा रहा है कि हादसे के समय नाले के पास से गुजर रहे 2 डिलिवरी बॉय ने बहादुरी दिखाते हुए फंसे लोगों को बचाने का प्रयास किया। उन्होंने पहले कार का दरवाजा खोलने की कोशिश की, लेकिन वह अंदर से लॉक हो चुका था। इसके बाद उन्होंने लकड़ी और अन्य औजारों की मदद से कार का शीशा तोड़कर तीनों यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया।

READ MORE : अब मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी से भी निकाला, भतीजे को बताया अहंकारी, कहा- उसे पश्चताप नहीं

प्रत्यक्षदर्शियों ने कही ये बात

आस- पास मौजूद लोगो का कहना है कि हादसे के समय कार की रफ्तार अधिक थी और ड्राइवर को सड़क समाप्त होने का अंदाजा नहीं था। कार सीधे हवा में उछलकर नाले के दूसरे छोर तक जा पहुंची। गनीमत रही कि नाले में पानी कम था। वरना हादसे के गंभीर परिणाम हो सकते थे। सेक्टर पी-3 आरडब्ल्यूए सचिव अमित भाटी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से सड़क समाप्त होने वाली जगह पर मजबूत बैरिकेडिंग, बड़े अक्षरों में चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग पहले भी कर चुके है। इस पर अधिकारियों ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

देखें वीडियो :-