संभल. नगर पालिका के अधिकारी का कारनामा सामने आया है. यहां अधिशासी अधिकारी चंदौसी पर बिजली चोरी का आरोप लगा है. मामले का खुलासा तब हुआ जब बिजली विभाग के अधिकारियों ने अधिशासी अधिकारी के आवास और कैंप कार्यालय पर छापेमारी के दौरान बिजली की चोरी पकड़ी.

बिजली विभाग ने चोरी के आरोप में अधिशासी अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है. इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है. मामला चंदौसी कोतवाली इलाके के फव्वारा चौक का है. जिसमें गुरुवार को विभाग की ओर से बिजली चोरी को लेकर कार्रवाई की गई.

इसे भी पढ़ें : TRANSFER BREAKING : बड़ी संख्या में उपनिरीक्षकों का तबादला, कई पुलिसकर्मियों को किया गया इधर से उधर

एसडीओ अजय शुक्ला के नेतृत्व में बिजली विभाग की टीम ने चंदौसी नगर पालिका (Chandausi Nagar Palika) के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर के आवास और कैंप कार्यालय पर छापा मारा गया. इस दौरान अधिशासी अधिकारी को आवास में चोरी की लाइट जलाते मिली. जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की बात कही जा रही है.