लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एमएसपी के तहत गेहूं खरीद कार्य को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही गेहूं खरीद के संबंध में हेल्पलाइन संचालित करने की भी बात कही है. निर्देश में गेहूं खरीद के दौरान कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करना जरुरी बताया है. गेहूं क्रय की नियमित माॅनिटरिंग भी की जाए.

योगी सरकार ने गो-आश्रय स्थलों में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का प्रबंध करने का निर्देश दिया है. गो-आश्रय स्थलों के लिए भूसे की पर्याप्त व्यवस्था करने और इसके लिए भूसा बैंक स्थापित करने की भी बात कही है.

इसे भी पढ़ें – कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही कोरोना पाजिटिव, कहा- संपर्क में आए लोग कराएं टेस्ट

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि गेहूं क्रय केंद्र पर पारदर्शी व्यवस्था रहे. किसानों की सुविधा के लिए गेहूं खरीद केंद्र पर बैठने पेयजल और छाया का इंतजाम रहे. गेहूं खरीद के दौरान कोविड प्रोटोकाॅल का पालन किया जाए. सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के अनिवार्य उपयोग पर विशेष ध्यान दिया जाए.

इसे भी पढ़ें – Farmers Block KMP Expressway in Haryana to Protest Against Farm Laws

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown