लखीमपुर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। अचानक आए भूकंप के झटकों से लोग सहम गए है। किसी भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि लखीमपुर में नेपाल केंद्रित भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.0 रही।

यूपी के सात जिले में भूकंप के झटके

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि नेपाल में 5.0 तीव्रता के भूकंप झटके आए। जिसका असर उत्तर भारत में भी महसूस किया गया। नतीजन नेपाल से सटे यूपी के कई जिलों में भी धरती डोली। जिनमें लखीमपुर, श्रावस्ती, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, पीलीभीत, बहराइच, और बलरामपुर जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए।