लखनऊ. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शाइन सिटी की 29.11 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है. जिसमें 25.99 करोड़ रुपये की आवासीय रियल एस्टेट परियोजना, 2.10 करोड़ रुपये की ऑफिस स्पेस वाणिज्यिक संपत्ति और 1.01 करोड़ रुपये की कृषि भूमि को जब्त किया गया है.

बता दें कि टीम को सूचना मिली थी कि शाइन सिटी का मुख्य संचालक राशिद नसीम दुबई में बैठकर अपने एजेंटों की मदद से कुछ बेनामी संपत्तियों को बेचने का प्रयास कर रहा था. एजेंटों के माध्यम से वो मुंबई और दिल्ली में खरीदी गईं कुछ और कीमती संपत्तियां सामने आई थी. जिसके बाद से ही ईडी संपत्तियों को ब्योरा जुटाकर रेड की तैयारी में थी.

इसे भी पढ़ें : मृतक महेंद्र टिकैत हाजिर हों… 13 साल पहले परलोक सिधारे किसान को कोर्ट से आया बुलावा

वहीं इस मामले में राशिद नसीम के खास हिमांशु कुमार को इसी साल ED ने 23 जुलाई को गिरफ्तार किया था. ईडी ने अब तक मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहं अब तक ईडी 189.39 करोड़ रुपये की सम्पत्ति कुर्क कर चुकी है.

ED ने रशीद नसीम और शाइन सिटी ग्रुप ऑफ कंपनीज के खिलाफ यूपी पुलिस में दर्ज करीब 554 FIR के जरिए जांच शुरू की थी. अब तक गिरफ्तार हुए 8 आरोपियों में शशि बाला, अभिषेक सिंह, दुर्गा प्रसाद, उधव सिंह, आशिक नसीम, अमिताभ श्रीवास्तव, मीरा श्रीवास्तव और हिमांशु कुमार का नाम शामिल है.