उन्नाव। प्रवर्तन निदेशालय की कोलकाता जोनल ऑफिस ने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुए से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी कार्रवाई की है। ED ने 31 दिसंबर 2025 और 1 जनवरी 2026 को दिल्ली, मुंबई, सूरत, लखनऊ और वाराणसी में कुल 9 ठिकानों पर छापेमारी की। ये सभी ठिकाने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी से जुड़े बताए जा रहे हैं।

कई अहम दस्तावेज-डिजिटल डिवाइस बरामद

उन्नाव के करोड़पति यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। उसकी लैंड रोवर डिफेंडर और BMW Z4 कार को भी अब जब्त कर लिया है। ED की कार्रवाई के दौरान अनुराग द्विवेदी की दो लग्जरी गाड़ियां लैंड रोवर डिफेंडर और BMW Z4 को मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA), 2002 के तहत जब्त किया गया। इसके अलावा कई अहम दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस भी कब्जे में लिए गए हैं।

READ MORE: योगी कैबिनेट की बैठक आज: कई अहम प्रस्तावों पर होगी चर्चा, नए साल में प्रदेशवासियों को मिलेगा तोहफा

अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म को बढ़ावा दिया

ED की कोलकाता जोनल ऑफिस ने सोमवार को कार्रवाई का ब्योरा सार्वजनिक किया है। बताया- छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में ऐसे दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस मिली हैं, जिनसे अवैध लेनदेन की पुष्टि हुई है। अनुराग ने अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म को बढ़ावा दिया। हवाला और फर्जी अकाउंट्स के माध्यम से अकूत संपत्ति बनाई और दुबई में प्रॉपर्टी खरीदी।