लखनऊ. सामाजिक कार्यकर्त्ता और आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी पर बड़ा भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा मंत्री की योजना घोटाले मैंने सामने रखे हैं, लेकिन अभी तक योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोई भी कार्रवाई नहीं की है. स्वेटर, जूता, बस्ता आदि का पैसा खाया गया और मंत्री प्रॉपर्टी पर प्रॉपर्टी बना रहा है.
संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के खिलाफ तमाम जमीनों को खरीदने और भ्रष्टाचार की शिकायत मैंने लोकायुक्त से कर दी है. लोक आयुक्त से मांग की है कि इनकी जांच हो और कार्रवाई की जाए. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के जमीन घोटाले की शिकायत लोकायुक्त से की है. मंत्री के एक और भाई अनिल कुमार का कारनामा 20 लाख 86 हजार की जमीन 12 लाख में खरीदी इनका व्यवसाय कृषि है. जाहिर सी बात है कि मंत्री के भाई हैं तो किसानी में फायदा हुआ ही होगा.
बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के ज़मीन घोटाले की शिकायत लोकायुक्त से की मंत्री के एक और भाई अनिल कुमार का कारनामा 20 लाख 86 हज़ार की ज़मीन 12 लाख में ख़रीदी इनका व्यवसाय कृषि है ज़ाहिर सी बात है मंत्री के भाई हैं तो किसानी में फ़ायदा हुआ ही होगा। pic.twitter.com/cu062BvgLy
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 31, 2021
इसे भी पढ़ें – शिक्षा मंत्री की हो बर्खास्तगी, मंत्री व उनके परिवार की संपत्ति की कराई जाए जांच – कांग्रेस
सिंह ने कहा कि जहरीली शराब पीकर अलीगढ़ में 71 लोग मर चुके हैं. अलीगढ़ के किस अधिकारी को जेल में डाला गया ये बताइए. अलीगढ़ में जहरीली शराब से मरने वाले के लिए जिम्मेदार सीधे तौर पर सरकार है.
Read more –India Records 1,53,396 Coronavirus Cases; Lowest Daily Rise in 50 Days
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक