लखनऊ. बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई डॉ. अरुण द्विवेदी ने प्रोफेसर पद से इस्तीफा दे दिया है. डॉ. अरुण द्विवेदी इस संबंध में मीडिया को संबोधित करेंगे.

बता दें कि बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी के भाई डॉ. अरुण द्विवेदी की नियुक्ति सिद्धार्थ यूनिवर्सिटी कपिलवस्तु में मनोविज्ञान विभाग में ईडब्ल्यूएस (EWS) कोटे में हुई है. लेकिन, इनकी नियुक्ति अब विवादों के घेरे में आ गई है. जिसके बाद से लगातार जांच की मांग की जा रही है. अधिवक्ता और सोशल एक्टिविस्ट नूतन ठाकुर ने भी जांच की मांग की है. इस बीच डॉ. अरुण द्विवेदी मनोविज्ञान के प्रोफेसर के पद से इस्तीफा दे दिया है.

इसे भी पढ़ें – शिक्षा मंत्री के भाई की नियुक्ति का मामला, राजभवन ने विवि से किया जवाब तलब

बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के भाई ने असिस्टेंट प्रोफेसर पद से इस्तीफा देने की पुष्टि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेंद्र दुबे ने की है. उन्होंने बताया कि अरूण द्विवेदी ने इस्तीफे में लिखा है कि मैं व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे रहा हूं.

Read more – Corona Update: 2,22,834 Infections Confirmed & 4,454 succumbed; death toll crosses 3-lakh mark