अंकित मिश्रा, बाराबंकी. जिले में बुधवार को सहकारी बैंक के सभागार में यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में शैक्षिक संगोष्ठी और शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें तमाम रिटायर्ड शिक्षकों का सम्मान किया गया.

संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप बीजेपी एमएलसी अवनीश कुमार सिंह पटेल, बीजेपी जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार श्रीवास्तव और सहकारी बैंक के चेयरमैन धीरेंद्र वर्मा रहे. संगोष्ठी में जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश वर्मा, बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह और सभी शिक्षक पस्थित रहे. इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि शिक्षक एमएलसी अवनीश सिंह पटेल ने संबोधित करते हुए अपने विचार रखे.

यूटा के तत्वावधान में आयोजित शिक्षक सम्मान एवं संगोष्ठी कार्यक्रम में तमाम रिटायर्ड शिक्षकों का संगठन की तरफ से सम्मान किया गया. सम्मान पाने के बाद शिक्षक भावुक हो गए और उन्होंने कहा कि हमारा जीवन शिक्षा को समर्पित था और भविष्य में समर्पित रहेगा. अब हम लोग शिक्षा देने के अलावा कुछ और करने का न तो सोचे है और न ही सोचेंगे. वही एक प्रश्न पर बीजेपी जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव ने भी अपनी बात रखी और कहा कि शिक्षक ने देश को आगे बढ़ाया है. इनका दर्जा माता-पिता से हमेशा बढ़कर रहा है और रहेगा.