सुधीर सिंह राजपूत,मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी के सांसद राम जी लाल सुमन द्वारा महाराणा सांगा पर दिए गए अपमानजनक टिप्पणी का मामला गरमाता जा रहा है। मिर्जापुर जिले में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा और करणी सेना द्वारा वसंत विहार मैरिज लॉन में क्षत्रिय महापंचायत का आयोजन किया गया।

सपा नेताओं का करेंगे पुतला दहन

इस अवसर पर सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 12 तारीख को महाराणा सांगा के सम्मान में मिर्जापुर जनपद के अंदर जीआईसी मैदान में क्षत्रिय महासभा के लोग इकट्ठा होंगे और वहां से पदमार्च करते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यालय लोहिया ट्रस्ट पर पहुंच कर सपा नेताओं का पुतला दहन करेंगे। उसके बाद जिला मुख्यालय का घेराव करेंगे।

READ MORE : तिलक समारोह से लौट रहा था पूरा परिवार, तभी हुआ कुछ ऐसा कि परिजनों की पैरों तले खिसक गई जमीन, जानें पूरा मामला

सभी महापुरुषों का करे अपमान

एडवोकेट दिलीप सिंह गहरवार ने बताया कि लगातार क्षत्रिय महापुरुषों को अपमानित करने का कार्य समाजवादी पार्टी कर रही है। अब इसका बदला 2027 के चुनाव में राजपूत समाज जरूर लेगा। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि आए दिन जिस तरीके से टिप्पणी की जा रही है। वह बर्दाश्त के काबिल नहीं है। जब तक रामजीलाल सुमन माफी नहीं मांगेंगे और अखिलेश यादव इस पूरे मुद्दे पर अपना स्टैंड क्लियर नहीं करेंगे क्षत्रिय समाज चुप बैठने वाला नहीं है।

READ MORE : योगी सरकार का ‘निकम्मा सिस्टम’! खुद को जिंदा साबित करने वृद्धा 26 साल तक काटते रही दफ्तरों के चक्कर, हुई मौत, क्या यही होगा सुशासन सरकार में?

सपा के बयान की निंदा

इस मौके पर वक्ताओं एक स्वर से सांसद रामजीलाल सुमन के बयान के निंदा करते हुए समाजवादी पार्टी को क्षत्रिय विरोधी करार दिया कहा समाजवादी पार्टी नफरत की राजनीति फैला कर जातियों को लड़ाना चाहती है परंतु वह कामयाब नहीं होगी। क्षत्रिय समाज की बलिदान की परंपरा रही है हमारे शौर्य और हमारे वीरता पर यदि कोई प्रश्न चिन्ह लगाएगा तो उसको मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। लोकतंत्र ने हमारी हदें रोक रखी हैं वरना ऐसा जवाब दिया जाता कि जिसको पीढ़ियां याद करती।

READ MORE : ये आयकर विभाग को हो क्या गया है! पहले मुंशी अब जूस की दुकान लगाने वाले को भेजा 7.79 करोड़ का नोटिस, जानिए इसके पीछे का पूरा खेल…

इस मौके पर कार्यक्रम को राजेश सिंह राष्ट्रवादी श्याम सिंह सुधीर कुमार सिंह अमर बहादुर सिंह ज्ञान सिंह संजय सिंह गहरवार, धवल सिंह,राजीव कुमार सिंह ठाकुर प्रिंस सिंह एडवोकेट त्रिभुवन सिंह नीरज भोला सिंह, अशोक सिंह, ज्ञान बहादुर सिंह,अभिनव सिंह सुजीत सिंह अखिलेश सिंह रामसुभग सिंह , अनिल सिंह , कमल नयन सिंह, ओम प्रकाश सिंह, प्रदीप सिंह, प्रीतम सिंह, मोहित सिंह, संदीप सिंह, पुष्पराज सिंह, मुकेश सिंह, सुनील कुमार सिंह, राजा सिंह, संतोष सिंह, अमर बहादुर सिंह, मृत्युंजय सिंह, शनि सिंह, धर्मेंद सिंह आदि लोग मौजूद थे।