लखनऊ। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई। जिसके बाद केंद्र सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए सभी पाकिस्तानियों का वीजा रद्द कर दिया हैं। यूपी में 1,500 से अधिक पाक नागरिक (बरेली, वाराणसी, रामपुर आदि में) चिन्हिंत किए गए हैं। DGP मुख्यालय के निर्देश पर जिलों में पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की कवायद तेज हो गई है।

27 अप्रैल तक छोड़ना होगा भारत

जिसको लेकर DGP प्रशांत कुमार ने जिलों को उनकी वापसी की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए है। 27 अप्रैल तक उन्हें भारत छोड़ना होगा (मेडिकल वीजा धारकों को 29 तक)। राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है। जुमे की नमाज को देखते कड़े निर्देश दिए गए है। सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी की जा रही है। तत्काल प्रभाव से मुस्लिम बहुल इलाकों में पैदल गश्त बढ़ा दिया गया है। संवेदनशील इलाकों मेंड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है।

READ MORE : सीमा को जाना होगा ‘सीमा पार’! सचिन-सीमा हैदर को लेकर छिड़ी बहस, वकील ने नियम का जिक्र करते हुए कही ये बात

डीजीपी प्रशांत कुमार ने आतंकी हमले के बाद पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर दिया है। अलग- अलग वीजा पर यूपी आए पाकिस्तानी नागरिकों की जानकारी जुटाई जा रही है। बुलंदशहर में 18, रामपुर में 30, बरेली जिले में 35 और वाराणसी में 10 नागरिकों की होने की जानकारी मिली है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में गुरुवार देर रात बैठक हुई। जिसमें उन्होंने सुरक्षा समीक्षा की।