लखनऊ। ईद-मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस निकालने के दौरान मऊ, फिरोजाबाद, संभल, बस्ती और सिद्धार्थनगर समते 5 जिलों में विवाद हो गया। मऊ में 13 पर मुकदमा दर्ज किया गया है। फिरोजाबाद, संभल, सिद्धार्थनगर व बस्ती में कहासुनी हुई। वहीं डीजे बजवाने पर जुलूस संचालक को गिरफ्तार किया गया है।

इधर, मऊ जिले में रामलीला मैदान को लेकर दो वर्गों के बीच विवाद चल रहा है। यहां से जुलूस निकालने की अनुमति नहीं थी। जुलूस में डीजे बजाने पर डीजे सीज कर संचालक रेयाज अंसारी और जुलूस को मनमाने ढंग से प्रतिबंधित स्थान पर नारेबाजी करने के आरोप में जुलूस संचालक इश्तियाक कुरैशी को गिरफ्तार किया गया है।

READ MORE: एमिटी कैंपस में छात्रों की दबंगई! छात्रा ने क्लासमेट को जबरदस्ती कार में बैठाया, फिर एक के बाद एक बरसाए थप्पड़

जुलूस निकालकर हुड़दंग मचाया

वहीं 13 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। फिरोजाबाद में भी फिजा बिगाड़ने के उद्देश्य से कुछ लोगों ने जानबूझ कर बिना अनुमति और परंपरा के विपरीत हिंदू बहुल इलाकों से जुलूस निकालकर हुड़दंग मचाया।