बागपत. जौनमाना गांव में बड़े भाई ने नौ बीघा जमीन के लिए छोटे भाई की फावड़े से काटकर हत्या कर दी. आरोपी अपनी पत्नी को लेकर फरार हो गया. आरोपी ने घटना की जानकारी अपने बेटे को दी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और युवक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार जौनमाना गांव में हरबीर सिंह के बेटे रविंद्र, शोकेंद्र और अशोक एक ही घर में रहते हैं. इनमें केवल रविंद्र ही शादीशुदा है. शोकेंद्र अक्सर बाहर रहता है. रविंद्र का बेटा अक्षय भी शादीशुदा है. वह भी पत्नी को लेकर गांव से बाहर रहता है. रविंद्र, शोकेंद्र और अशोक के बीच पुश्तैनी नौ बीघा कृषि भूमि को लेकर विवाद चल रहा था.
इसे भी पढ़ें – Crime News : पत्नी पर कटाक्ष किया तो चचेरे भाई ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट, आरोपी फरार
ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार रात घर पर रविंद्र, उसकी पत्नी और अशोक मौजूद थे. रात के समय रविंद्र और अशोक के बीच भूमि के बंटवारे को लेकर झगड़ा हो गया. रात लगभग ढाई बजे रविंद्र ने फावड़े से अशोक पर कई प्रहार किए, जिसके बाद वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया और उसने दम तोड़ दिया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक