बाराबंकी. संदिग्ध परिस्थितियों में गोंडा रेललाइन के किनारे झाड़ियों में एक अज्ञात बुजुर्ग का शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया. स्थानीय पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. बताया जा रहा है कि यह शव सोमवार की देरशाम मिला था.

जानकारी के अनुसार लखनऊ-गोंडा रेलखंड पर मसौली थानाक्षेत्र के बिरौली गांव के निकट रेल लाइन के किनारे लगी झाड़ियों में एक 70 वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग का शव पड़ा होने की जानकारी पुलिस को मिली. इस पर थाने के उपनिरीक्षक रहमान हमराही बल के साथ मौके पर पंहुचे. शिनाख्त के काफी प्रयास किए, लेकिन कोई भी शिनाख्त नहीं कर पाया. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजवा दिया गया.

इसे भी पढ़ें – UP NEWS : लापता हुए तीन साल के बच्चे का तालाब में मिला शव

वहां पर शिनाख्त होने तक शव को रखा जाएगा. यदि शिनाख्त नहीं हो पाएगी तो उसी दशा में शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं मौके पर पंहुचे उपनिरीक्षक रहमान ने बताया कि हो सकता है ट्रेन की चपेट में आकर मौत हुई हो. शव पोस्टमार्टम हाउस में रखा हुआ है. आसपास के थानों को भी सूचित किया गया है. यदि वहां पर कोई गुमसुदगी दर्ज होगी तो उसको बुलाकर शिनाख्त करवाई जाएगी.

Read also – India Pledges Net Zero Emissions By 2070 At Climate Summit