बाराबंकी. अज्ञात कारणों से एक बुजुर्ग शारदा सहायक नहर के पुल से नहर में छलांग लगा दी. काफी खोजबीन के बाद भी पुलिस नहर में कूदे 65 वर्षीय बुजुर्ग का पता लगाने में असफल रही है.

तहसील सिरौलीगौसपुर संवाद सूत्र के मुताबिक दरियाबाद थानाक्षेत्र के ग्राम उटवा निवासी रामविलास वर्मा (65) अज्ञात कारणों से बदोसराय क्षेत्र के अद्रा गांव से गुजरी शारदा सहायक नहर के पुल पर पंहुचे और नहर में छलांग लगा दी. अद्रा गांव के रहने वाले लोगों ने रामविलास को नहर में कूदते हुए देखा. हालांकि दरियाबाद थानाक्षेत्र में स्थित उटवा गांव का रहने वाले रामविलास को आस-पास गांव वाले जानते पहचानते थे. इसलिए जिन लोगों ने उन्हें नहर में छलांग लगाते हुए देखा उन लोगों ने बदोसराय पुलिस को नहर में छलांग लगाने की सूचना दी.

इसे भी पढ़ें – खाकी शर्मसार : मर्यादा की सारी सीमाएं तार-तार, सरेराह महिला के सीने पर चढ़ गया दरोगा

सूचना मिलने के बाद पंहुची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से काफी खोजबीन करवाई, लेकिन रामविलास का शव नही बरामद हो पाया. स्थानीय ग्रामीणों ने रामविलास के घर वालों को इसकी सूचना दी तो मौके पर पंहुचे घर वालों ने बताया कि इनके परिवार में दो बेटियां ही थी और दोनों का विवाह में रामविलास ने कर दिया था. वहीं करीब 3 वर्ष से मानसिक रूप से बीमार थे. बीती शनिवार की शाम पत्नी से कुछ विवाद हो गया था और रविवार की सुबह अपनी साइकिल से रामविलास शारदा सहायक डबल नहर के पुल पर पंहुचे और किसी कुछ बताए बिना ही नहर में छलांग लगा दिए. साइकिल को पुल पर ही खड़ी करके नहर में छलांग लगा दिए.

Read more – Farmers Knock Down Barricades In Haryana at Protest Against Sedition Case