हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां, सड़क पार करते हुए एक बुजुर्ग बाइक की चपेट में आ गया। इस हादसे में उसकी तड़प-तड़पकर मौत हो गई। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
बुजुर्ग की तड़प-तड़पकर मौत
बताया जा रहा है कि मोहब्बतपुर गांव निवासी रुकमंगल (65 वर्षीय ) अपने खेत से लौटते समय गढ़ी मोड़ पर सड़क पार करते हुए बाइक की चपेट में आ गया। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद रुकमंगल को आनन फानन में सीएचसी मल्लावां लाया गया। जहां चिकित्सक दिव्यांशु बाजपेई ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
READ MORE: जा मेरे गहने बेच दे और… मां के जेवर लेकर ज्वेलरी शॉप बेचने के लिए पहुंचा नाबालिग, पूरा मामला जानकर घूम जाएगा माथा
आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
वहीं घटना की सूचना मिलते ही हरदोई पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जबकि हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। साथ ही फरार आरोपी की तलाश के लिए एक टीम को रवाना कर दिया गया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

