लखनऊ. चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर सीट के उपचुनाव की डेट जारी कर दी है. दोनों दल इस सीट को हर हाल में जीतने की जुगत में लगे हुए हैं. इस सीट पर 5 फरवरी को मतदान किया जाएगा. वहीं 8 फरवरी को चुनाव के परिणाम घोषित कर दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- ‘संभल दंगा सरकार ने कराया है’, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का बड़ा दावा, दंगे को लेकर कही चौंका देने वाली बातें…

बता दें कि सपा और भाजपा मिल्कीपुर सीट हर हाल में जीतना चाहती है. यही वजह है कि सीएम योगी इस सीट की जिम्मेदारी खुद ली है. पिछले 15 दिनों में सीएम योगी 3 बार दौरा कर चुनावी तैयारियों की समीक्षा कर चुके हैं. इस हफ्ते भी अयोध्या में दो दिन सीएम योगी अयोध्या में रहने वाले हैं.

इसे भी पढ़ें- देखिए मंत्री अश्विनी वैष्णव का ‘विकास’! ट्रेन लेट होने से 1 साल की मासूम को समय पर नहीं मिला इलाज, बच्ची ने मां की गोद में तोड़ा दम, मौत का जिम्मेदार कौन?

वहीं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अपने कार्यकर्ताओं को उपचुनाव में मिली हार को भुलाने की सलाह देते हुए बूथ स्तर पर एक्टिव रहने की सलाह दी है. सपा इस सीट पर सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे पर दांव लगा रही है. ऐसे में सपा अपनी सीट को दोबारा अपने झोली में डालना चाह रही है. सपा मिल्कीपुर सीट को 2027 विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल समझकर चुनावी मैदान में उतर रही है.

2022 में भाजपा को मिली थी हार

सपा के अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर सीट पर 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी के गोरखनाथ को 12,923 वोटों से हराया था. लोकसभा चुनाव 2024 में भी सपा ने अवधेश प्रसाद को फैजाबाद सीट से चुनावी मैदान में उतारा था. उन्होंने बीजेपी के लल्लू सिंह को 55,000 से अधिक वोटों से हराया था.