लखनऊ. भाजपा जिला संगठन में दिसंबर तक बदलाव होने की संभावना है. 16 से 30 अक्टूबर के बीच भाजपा का सक्रिय सदस्यता अभियान चल रहा है. जिसके खत्म होती है संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया शुरु हो जाएगा. पहले मंडल, जिला और फिर प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा. नए राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी चुनाव किया जाएगा. नवंबर-दिसंबर में मंडल और जिलों की चुनाव प्रक्रिया खत्म होने के बाद जनवरी में नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव हो सकता है.
प्रदेश संगठन की ओर से सुझाए गए नामों में से राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी के. लक्ष्मण ने प्रदेश के चुनाव अधिकारी और सह चुनाव अधिकारियों की सूची जारी कर दी है. प्रदेश में संगठनात्मक चुनाव कराने का जिम्मा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. महेंद्रनाथ पांडेय को सौंपा गया है.
इसे भी पढ़ें : यूपी उपचुनाव : बिगुल बजते ही अलर्ट हुई बीजेपी, सीएम योगी का रोड मैप तैयार, मंत्रियों को दिए टिप्स, इस तरह चुनावी रण में कुदेगी भाजपा
पश्चिम के क्षेत्रीय महामंत्री हरीश कुमार सिंह, बृज क्षेत्र से मैनपुरी के जिला प्रभारी अनिल चौधरी, कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र से फतेहपुर की जिला प्रभारी रंजना उपाध्याय, अवध के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष मुकुट बिहारी वर्मा, काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष कमलेश कुमार और गोरक्ष क्षेत्र से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेंद्र तिवारी को सह चुनाव अधिकारी बनाया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक