लखनऊ. प्रदेश में विद्युत कनेक्शन अब महंगा हो सकता है. उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने नियामक आयोग में लाइन चार्ज बढ़ाने का प्रस्ताव दाखिल किया है. यानी दुकान से लेकर घर तक का कनेक्शन 100 फीसदी तक महंगा हो सकता है. अब केवल विद्युत नियामक आयोग से हरी झंडी मिलने का इंतजार है. इसके बाद यूपीपीसीएल चार्ज बढ़ा सकता है.
बता दें कि नियामक आयोग ने कास्ट डाटा बुक को लेकर प्रस्ताव मांगा था. 2 किलोवाट के कनेक्शन के लिए वर्तमान में 150 रुपए और 3 किलोवाट के लिए 398 रुपये लाइन चार्ज लगता है. जिस पर यूपीपीसीएल ने नियामक आयोग के सामने 1500 और 3500 रुपये बढ़ाने का प्रस्ताव रखा है.
उपभोक्ता परिषद ने लगाया मनमानी का आरोप
उपभोक्ता परिषद का आरोप है कि पावर कारपोरेशन के नए प्रस्ताव में अप टू 100 मीटर तक लाइन चार्ज का जो प्रस्ताव आयोग को दिया है उसमें एक किलोवाट से 2 किलोवाट तक 1500 रुपया चार्ज रखा है, जो अभी तक केवल 150 रुपये था. साथ ही 3 से 4 किलोवाट का 3500 रखा है, जो वर्तमान में 398 है. इसी तरह 5 से 10 किलोवाट का चार्ज 10 हजार रुपये, जो वर्तमान में 2,036 था. इसी तरह 51 किलोवाट से 150 किलोवाट का 1 लाख 22 हजार रुपये करने का प्रस्ताव रखा है. वहीं 100 मीटर से 250 मीटर की अलग-अलग दरें लाइन चार्ज की प्रस्तावित की गई है. परिषद ने का आरोप है कि 250 मीटर के ऊपर की भी दरें मनमाने तरीके से प्रस्तावित कर दी.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक