आपने लोगों को अपने जनप्रतिनिधियों से तरह-तरह की मांग करते देखा होगा. लेकिन उत्तर प्रदेश के महोबा से एक दिलचस्प मामला सामने आया है जिसे आपने शायद ही पहले देखा या सुना होगा. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक पेट्रोल पंप का कर्मचारी स्थानीय विधायक ब्रजभूषण राजपूत से शादी कराने की गुहार लगा रहा है. जब विधायक अपनी कार में पेट्रोल भरवाने पहुंचे, तो पंप का कर्मचारी तुरंत उनके पास दौड़ा आया और कहा, “मैंने आपको वोट दिया है, अब मेरी शादी कराइए”.
विधायक पहले तो आश्चर्यचकित हो गए, लेकिन जब कर्मचारी ने अपनी परेशानी बताई, तो विधायक ने उसकी बात सुनी. कर्मचारी ने बताया कि वह शादी नहीं होने से बहुत परेशान है. विधायक ने मजाक में पूछा कि क्या उसने किसी और से भी शादी के लिए कहा है. इस पर कर्मचारी ने कहा कि उसने गोस्वामी जी, जो उनके खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, उनसे भी शादी कराने का अनुरोध किया था.
इस बातचीत के बीच, विधायक ने कर्मचारी से उसकी सैलरी भी पूछी. कर्मचारी ने बताया कि उसकी सैलरी छह हजार रुपये महीना है, साथ ही उसके पास 13 बीघा जमीन भी है. विधायक ने मजाक में कहा “तुम तो काफी अमीर हो, तुम्हारी शादी हम कराएंगे”. दोनों का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इसे लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इसे राजनीतिक चतुराई का नमूना मान रहे हैं. इस वीडियो ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है और चर्चा का विषय बना हुआ है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक