लखनऊ. राजधानी लखनऊ में रविवार को ऑल टीचर्स इम्प्लॉइज वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) पेंशन बचाओ मंच की ओर से पेंशन शंखनाद रैली का आयोजन किया गया है. इको गार्डन में अटेवा की तरफ से शंखनाद महारैली निकाली गई. धरना स्थल पर 50 से ज्यादा संगठनों के लाखों कर्मचारी पहुंचे हैं. अटेवा की मांग है पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए.
लाखों की संख्या में इको गार्डन में आए हुए शिक्षक कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर प्रदर्शन रहे हैं. 2022 के चुनाव से पहले पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षकों-कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. अटेवा की मांग है अगर पुरानी पेंशन 2022 के चुनाव से पहले लागू न की गई तो सरकार के खिलाफ जाएगा और जो भी पार्टी हमारा साथ देगी, उसका साथ देने की बात कही. केंद्र और राज्य सरकार से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर ईको गार्डन में प्रदर्शन किया जा रहा है.