विक्रम मिश्र, लखनऊ. आस्था का महापर्व महाकुंभ में स्नान हर सनातनी की इच्छा होती है. जिसको की सुगम बनाने के लिए सरकार हर तरह की व्यवस्था कर रही है. महाकुंभ 2025 को लेकर नई व्यवस्था बनाई जा रही है. जिसके तहत कुंभ मेला में तैनात होने सभी विभागों के कर्मचारियों की यूनिक आइडी कोड/नेमप्लेट जारी होगी. जिससे कि कुम्भ मेले के प्रबंधन में अमुक कर्मचारी की तैनाती कहां पर है, वे मौजूदा समय में कहां पर हैं और उनकी जिम्मेदारी क्या है, यह जानकारी हो जाएगी.

हर स्तर पर उत्तम व्यवस्था के लिए सुरक्षा से जुड़े अधिकारी कर्मचारियों के साथ नाविकों और सफाई कार्य मे लगे कर्मियों को भी विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी. जिससे कि ज़रूरत के अनुरूप ही वो अपने कार्य को करने में सफल रहे.

आस्था के महापर्व को सफल बनाने का सरकार का अनुष्ठान

प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ में मिली जानकारी के मुताबिक 16 विभागों के 67 हजार कर्मचारी/अधिकारी/श्रमिकों और लगभग 30 हजार सफाई कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी. इनके तैनाती के लिए सम्बंधित विभाग और जिलों को पत्र भेजे जा रहे है. सुरक्षा और बंदोबस्त ड्यूटी के लिए एक लाख पुलिस/PAC जवानों के साथ ही होमगार्ड/पीआरडी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाएगी.

जारी होगा विशेष यूनिक कोड

महाकुंभ में तैनात होने वाले हर कर्मचारी को मेला प्रशासन की तरफ से एक विशेष कोड दिया जाएगा. साथ ही जो उसके नेमप्लेट पर चस्पा होगा. इससे उस कर्मचारी की सम्पूर्ण जानकारी मिल सकेगी.
महाकुंभ में अवस्थापना व्यवस्था में लगे कर्मचारी जैसे सफाई कर्मी, जलापूर्ति, विद्युत विभाग से जुड़े लोगों की ट्रेनिंग कराने और उन्हें नेम प्लेट, यूनिफार्म और यूनिक कोड दिए जाने को लेकर कार्ययोजना तैयार हो गई है.

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंश से होगी गणना

महाकुंभ मेला में AI तकनीकी के प्रयोग से मेले में भीड़ का नियंत्रण, संदिग्धों पर नज़र और श्रद्धालुओं की गणना की जाएगी. जबकि आवश्यकतानुसार कर्मचारियों की तैनाती में भी AI मदद करेगा.

Tirupati Temple Laddu : राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के दिन तिरुपति से अयोध्या भेजे गए थे 1 लाख लड्डू, प्रसाद में जानवरों की चर्बी की रिपोर्ट पर विवाद बढ़ा, RSS ने कह दी ये बात