मयंक शर्मा, फिरोजाबाद. जनपद के जसराना इलाके में पुलिस और लुटेरा गिरोह के बदमाशों के बीच शुक्रवार की सुबह पटीकरा नहर के पास हुई मुठभेड़ में तीन बदमाश गोली लगने से घायल हुए हैं. पुलिस गिरफ्त में आया गैंग इटावा से आकर वारदात को अंजाम देता था. हालांकि गिरोह की एक महिला आरोपी अभी फरार है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे लूटी हुई स्विफ्ट कार और 3 देशी तमंचा कारतूस बरामद किया है.

पकड़े गए तीनों बदमाश कुख्यात लुटेरा गैंग के सदस्य हैं जो इटावा जिले के रहने वाले हैं. आरोपियों का नाम अनुज, शिवम और अमन है. पुलिस की मानें तो पटीकरा नहर के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान संदिग्ध कार को रोका तो अंदर बैठे आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगने से तीनों घायल हो गए. वहीं गिरोह की एक महिला बदमाश फरार बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें : UP में ये क्या हो रहा है? एक ही रात में बाघ और भेड़िए ने किए चार अटैक, दो मासूम समेत एक किशोरी बुरी तरह घायल, दहशत में जी रहे लोग

पुलिस का दावा है कुछ दिन पहले ये आरोपी थाना जसराना क्षेत्र से सवारी बनकर कार में बैठे थे. लूट को अंजाम देकर सभी कार को लेकर फरार हो गए थे. पुलिस अब गिरोह के अन्य साथियों की तलाश में जुट गई है.