गाजियाबाद. गोविंदपुरम इलाके जी-ब्लॉक में 3 नवंबर की शाम लाइब्रेरी से घर लौट रही छात्रा आयुषी से मोबाइल लूटने वाला आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगते ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लुटेरे ने अपने साथी के साथ मिलकर छात्रा को घायल कर मोबाइल लूटा था.

कविनगर पुलिस ने उसे मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे कविनगर क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ में लुटेरे के बाएं पैर में गोली लगी है. एसीपी कवि नगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार रात सूचना मिली कि बाइक सवार दो लुटेरे क्षेत्र में घूम रहे हैं. उन्होंने टीम के साथ घेराबंदी करके चेकिंग अभियान शुरू किया. इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया लेकिन वे नहीं रुके और पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे.

इसे भी पढ़ें – प्रेमी जोड़े ने होटल में लिया कमरा, फिर थोड़ी देर में आई आवाज, झांककर देखा तो दंग रह गए कर्मचारी, जानिए पूरा मामला

पुलिस ने पीछा कर जवाबी फायरिंग की तो एक लुटेरे के पैर में गोली लग गई जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर दूसरा लुटेरा फरार हो गया. घायल लुटेरे को अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसकी पहचान गोविंदपुरम के बालाजी एंक्लेव निवासी पीयूष उर्फ बिट्टू के रूप में हुई है. इसके पास से एक तमंचा, छात्रा से लूटा हुआ मोबाइल और चोरी की एक बाइक बरामद की है. 

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक