अमेठी. जिले में शिक्षक और उसकी पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने वाला आरोपी चंदन यादव का एनकाउंडर हुआ है. आरोपी ने पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी. आरोपी अस्पताल में भर्ती है.
बता दें कि देर रात पुलिस हत्याकांड को अंजाम देने में उपयोग किए गए पिस्टल को बरामद करने गई थी. जहां आरोपी चंदन ने एसआई की पिस्टल छीनकर पुलिस टीम पर फायरिंग की. इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके पैर पर गोली मारी.
क्या था पूरा मामला
अमेठी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. जहां टीचर सुनील की पत्नी के आशिक चंदन ने ही पूरे परिवार को मौत की नींद सुलाई है. इतना ही नहीं आरोपी ने खूनीकांड को अंजाम देने से पहले अपने वॉट्सएप के बायो में लिखा था कि 5 लोग मरने वाले हैं. उसके बाद उसने पूरी वारदात को अंजाम दिया.
शादी के पहले से टीचर की पत्नी का अफेयर
अमेठी हत्याकांड किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि टीचर सुनील की पत्नी का शादी के पहले से ही चंदन के साथ अफेयर चल रहा था. टीचर की पत्नी और चंदन की वीडियो कॉलिंग में बातचीत भी हुआ करती थी. जिसकी जानकारी पति को लग गई थी. उसके बाद टीचर की पत्नी ने अपने आशिक के खिलाफ जान से खतरा होने का केस दर्ज कराया था. अपनी शिकायत में कहा था कि अगर मेरे परिवार को कुछ हुआ तो उसका जिम्मेदार चंदन होगा.
आशिक करता था परेशान
वहीं मामला दर्ज होने के बाद टीचर सुनील की पत्नी का आशिक परेशान करने लगा. जिससे परेशान होकर टीचर ने रायबरेली से अपना ट्रांसफर अमेठी करवा लिया. लेकिन आशिक वहां भी आ धमका. इस दौरान चंदन टीचर के घर पहुंचा और विवाद किया. उसके बाद उसने टीचर को 3, अपनी महबूबा और टीचर की पत्नी को 2 और उसके बच्चों को 1-1 गोली मार कर मौत की नींद सुला दी. उसके बाद वहां से फरार हो गया. इन सब बात का खुलासा पुलिस की पूछताछ में चंदन ने किया है.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक