लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ‘Net ZERO Summit’ का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम उत्तर प्रदेश को ग्रीन एनर्जी के साथ ग्रीन इकॉनमी की तरफ़ बढ़ाएंगे। पीएम मोदी ने 2070 तक ‘नेट जीरो’ का जो लक्ष्य है उस दिशा में आज लखनऊ में आयोजित ‘Net ZERO Summit’ में हमने बताया कि किस तरह पारंपरिक ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा दोनों ही क्षेत्र में यूपी अब अग्रणी राज्य बन कर उभरा है।

नवीन ऊर्जा में भी हमारा दबदबा

एके शर्मा ने कहा कि देश में सभी राज्यों से ज़्यादा बिजली हम दे रहे हैं। साथ ही तापीय ऊर्जा उत्पादन में बढ़ोत्तरी से लेकर भारत सरकार की आरडीएसएस और ग्रीन कॉरिडोर जैसी योजनाओं के क्रियान्वयन में हम प्रथम स्थान पर हैं। नवीन ऊर्जा में भी पीएम कुसुम व पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, बायोगैस जैसी महत्वाकांक्षी पहल के माध्यम से प्रदेश स्वच्छ ऊर्जा के लक्ष्य की प्राप्ति के संकल्प को भी तीव्र गति से पूर्ण करते हुए देश में अग्रणी है।

READ MORE:गाजीपुर में पुलिस की बर्बरता! भाजपा कार्यकर्ताओं पर जमकर बरसाई लाठियां, एक की मौत

साथ ही बेहतर सोलर पैनल, बैटरी, उत्तम क्वालिटी की स्टोरेज कैपेसिटी सहित अन्य सभी उपकरणों के लिए आयात पर निर्भरता पूरी तरह से खत्म कर अपने देश में ही निर्मित करने हेतु हम प्रयासरत हैं।