लखनऊ। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री A.K. शर्मा ने ट्वीट के करके बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश रचने वालों में बिजली विभाग के कुछ कर्मचारी और कथित नेता शामिल हैं, जो विभाग को बदनाम करने की कोशिश में जुटे हैं।” A.K. शर्मा बोले कि मैं झुकने वाला नहीं। चार बार हड़ताल कर चुके है। अब निजीकरण के नाम पर अराजकता फैलाई जा रही है। ऊर्जा मंत्री ने सवाल किया सिर्फ ऊर्जा विभाग में ही क्यों होती हैं हड़तालें?
यूनियन नेताओं पर लगाया आरोप
मंत्री ने कुछ यूनियन नेताओं पर निजी स्वार्थ और विदेश पर्यटन का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 2010 में आगरा टोरेंट को निजी हाथों में देने के वक्त ये लोग चुप थे क्योंकि उस समय वे विदेश दौरे पर थे। प्राइवेटाइजेशन पर उन्होंने कहा कि “यह फैसला अकेले मेरा नहीं, चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में बनी टास्क फोर्स और राज्य सरकार की उच्चस्तरीय अनुमति के तहत हुआ।
READ MORE: BREAKING : बाराबंकी के औसानेश्वर महादेव मंदिर में फैला करंट, भगदड़ में 2 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल
A.K. शर्मा ने कहा कि हमारा एकमात्र उद्देश्य है। जनता को बिजली की बेहतर सेवा देना। जनता और ईश्वर मेरे साथ हैं। मेरी भावना बिजली की बेहतर व्यवस्था सहित जनता की बेहतर सेवा करने की है। और कुछ नहीं। जाको राखे साइयाँ… मंत्री का यह ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक