प्रयागराज. माधुरी गेस्ट हाउस, सैदाबाद, प्रयागराज में सोमवार को प्रबुद्ध विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता बसपा में शामिल हुए. सतीशचंद्र मिश्र ने गोष्ठी को संबोधित किया.

मिश्र ने महिलाओं की सुरक्षा के बारे में कहा कि पूरे प्रदेश में हमारी मां बहनों पर हमला हो रहा है. कानून व्यवस्था पूरी तरीके से लचर है. हर दो घंटे में एक रेप हमारी बहन बेटियों के साथ हो रहा है. ये एनसीआरबी की रिपोर्ट कहती है. जब बहुजन समाज पार्टी की सरकार थी, तब विकास की बात हो, कानून व्यवस्था हो या रोजगार सभी पर सरकार ने काम किया. मिश्र ने आगे कहा कि आपने नीव पूजन का नाम तो सुना होगा, लेकिन बीजेपी ईट पूजन करती है. अब तक करोड़ों रुपए खर्च कर डाला है, लेकिन राम मंदिर की नीव तक नहीं डाली गई है. मुंह में राम बगल में छुरी वाली कहावत बीजेपी पर सटीक बैठती है. ब्राह्मण के साथ अन्याय हो रहा है. जाति पूछ कर गोली मार दी जाती है. वृंदावन में सबसे ज्यादा विकास कार्य कराने का काम बहुजन समाज पार्टी ने किया है, जहां पर सीता मैया थी वहां पर 200 करोड़ रुपए खर्च करके वहां विकास करने का काम किया गया है.

इसे भी पढ़ें – चुनाव से पहले शिक्षा मित्रों के मानदेय बढ़ाया जाना तो कांग्रेसी कल्चर – मायावती

मिश्र ने कहा कि अत्याचार का ये आलम है कि खुशी दुबे, जो 2 दिन पहले शादी हो कर आई थी, उसको भी जेल में डाल दिया गया. इलाहाबाद हाईकोर्ट से बेल खारिज कराने में उत्तर प्रदेश सरकार ने तरह-तरह के हथकंडे अपनाये हैं. विकास दुबे के घर में काम करने वाली महिला जिसके छोटे-छोटे नाबालिक बच्चे थे, उन बच्चों समेत महिलाओं को भी जेल में डाल दिया गया. प्रबुद्ध विचार गोष्ठी में बसपा के राष्ट्रीय महसचिव सतीशचंद्र मिश्र के समक्ष भारी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता बसपा पार्टी में हुए शामिल हुए.

Read more – 9,361 Fresh Infections Reported; Recovery rate reaches 97.35%