लखनऊ. बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी और 200 करोड़ से अधिक की ठगी के आरोपित शकील हैदर को जल्द ही आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा (EOW) रिमांड पर लेगी. रिमांड पर लेने की ईओडब्ल्यू ने तैयारी शुरू कर दी है.

शकील हैदर के खिलाफ अमेठी में दर्ज केस की जांच ईओडब्ल्यू द्वारा की जा रही थी. इसके अलावा पुलिस अब उसके खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. शकील हैदर ने अपनी कंपनी हिंद कंक्रीट प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड नाम से संचालित कंपनी पर अमेठी में वर्ष 2013 में प्राधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत ठेका लिया था. ठेका लेने के बाद उसने बिना निमार्ण कार्य कराए ही 12 करोड़ रुपया ले लिया था. इस धांधली के आरोप की जांच ईओडब्ल्यू द्वारा की जा रही थी. ईओडब्ल्यू ने ही मामले में फरार चल रहे शकील हैदर के खिलाफ वारंट लिया था.

वहीं ठाकुरगंज पुलिस भी दर्ज एक मुकदमे में रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. रविवार को वजीरगंज पुलिस ने शकील हैदर को टीले वाली मस्जिद के पास से गिरफ्तार किया गया था.