एटा. एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. बारिश की वजह से एक मकान ढ़ह गया, जिसके नीचे 8 लोग दब गए. घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई. मलबे में दबने से एक युवक की मौत हो गई. वहीं बाकी लोग घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- ‘भाजपा सपा के खिलाफ करवा रही दुष्प्रचार’, पूजा पाल के आरोप पर अखिलेश यादव का करारा जवाब, विधायक से पूछ लिया ये सवाल…

बता दें कि घटना अलीगंज थाना क्षेत्र के गांव नगला जैत की है. बीती रात एक ही परिवार के 8 लोगों के ऊपर मकान की छत भरभराकर गिर गई. घटना में 8 लोग मलबे में दब गए. जिसके बाद चीख-पुकार मच गई. आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और सभी को मलबे से निकालकर सभी को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने 25 वर्षीय युवक अनुज को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- अब तो बहुत देर हो गई मंत्री जी! बेटे को प्रोटोकॉल देने को लेकर स्वतंत्र देव सिंह ने पेश की सफाई, जानिए नेता जी ने कैसे किया बचाव…

वहीं एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है. घायलों की पहचान विपनेश सिंह, पप्पी, शीलू, पलक 6 वर्ष, अंकुर, अमृत घायल हो गए. सभी का इलाज जारी है. पुलिस ने मृतक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया है. प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने की बात कही है.